जनाधार न्यूज़ ऋषिकेश, 18 फरवरी 2023– ऋषिकेश के ब्रह्मपुरी स्थित श्री साधना मंदिर धर्मार्थ ट्रस्ट में आज पुरोहितों ब्राह्मणों द्वारा ब्रह्मेश्वर महादेव का प्राण प्रतिष्ठा विधिवत किया गया एवं संत भंडारे के साथ ही दीपक दास की चादर विधि संतो द्वारा की गई।
एक धार्मिक अनुष्ठान के दौरान हनुमान मंदिर पीठाधीश्वर रामेश्वर दास जी वैष्णव एवं देसी गौ रक्षा शाला के संस्थापक अध्यक्ष महामंडलेश्वर ईश्वर दास जी महाराज के सानिध्य में महंत दीपक दास की चादर विधि की गई। इसके साथ ही उनको रविराज सिंह द्वारा हिमालय परिवार युवा वाहिनी का टिहरी गढ़वाल का जिला अध्यक्ष भी मनोनीत किया गया जिसे उपस्थित संतो भक्तों ने करतल ध्वनि से पारित किया।
इस अवसर पर श्री राम तपस्थली से गणेश दास जी महाराज, स्वामी सहजानंद जी महाराज, महंत अमर दास जी महाराज, महंत चक्रपाणि जी दास, हरिचरण जी महाराज, महंत सुरेश दास जी महाराज, मनोहर दास ,राघवेंद्र दास ,चित्रमणि देशवाल, विजयानंद दास, अरविंद दास, प्रपन्नाचार्य रवि शास्त्री, लक्ष्मीनारायण प्रपन्नाचार्य, राजीव लोचन सिंह ,भागवत आचार्य, नकुल त्यागी, मोनी बाबा, नवजीत शर्मा, संत सुखबीर दास, पवन दास सहित भारी संख्या में संत और भक्त गण उपस्थित थे।