जनाधार न्यूज़ ऋषिकेश 19 फरवरी 2023–
श्री राम कुटीर अभिराम दास कुटिया शिवाजी नगर में संत महंतों द्वारा साकेत वासी महंत भरत दास जी महाराज की 13 मई पुण्यतिथि सौहार्द पूर्वक मनाई गई। महान संत श्री अभिराम जी महाराज के प्रेरणा से अभिराम कुटिया शिवाजी नगर में आज सुबह से धार्मिक आयोजनों में हवन पूजा पाठ के साथ ही विशाल भंडारे का आयोजन किया गया।
जाट महासभा के अध्यक्ष संजीव चौधरी ने बताया कि विगत 13 वर्षों से शिवाजी नगर में महंत गवनानंद जी महाराज की देखरेख में प्रतिवर्ष महाशिवरात्रि के अवसर पर संत और उनके भक्तों द्वारा उनके निमित्त भंडारे का आयोजन किया जाता है, जिसमें देश के कोने कोने से बाबा जी के भक्त आते हैं और बाबा जी की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित करते हैं। इस धार्मिक आयोजन में मुख्य रूप से देशीगौ रक्षाशाला के संस्थापक अध्यक्ष महामंडलेश्वर ईश्वर दास जी महाराज, महंत गवाननंद जी महाराज, महामंडलेश्वर श्री राम पीठाधीश्वर दयाराम दास जी महाराज, डाक्टर नारायण दास, जीतू बगाश्य , विपिन चौधरी, प्रकाशानंद जी , प्रणब दास, भारत भूषण दास जी महाराज, मोनी बाबा, पुष्पेंद्र चौधरी, नीरज चौधरी सहित भारी संख्या में संत और भक्त उपस्थित थे।