जनाधार न्यूज, ऋषिकेश 07 मार्च 2023-
क्षेत्रीय विधायक व मंत्री डा. प्रेमचंद अग्रवाल ने देहरादून रोड स्थित वेंडिंग जोन में चार दुकानों में बीते दो रोज लगी आग से हुए नुकसान की जानकारी मौके पर पहुंचकर हासिल की। इस मौके पर तहसीलदार को मौके से दूरभाष पर वार्ता कर संबंधित अधिकारी को नुकसान की जानकारी लेकर मुआवजा देने के लिए निर्देशित किया।
मंत्री डा. अग्रवाल ने मौके पर पहुंचकर वेंडिंग जोन में पीड़ित दुकानदारों से वार्ता की। पीड़ितों ने बताया कि आग लगने से उनकी दुकान पर रखा सामान भस्म हो गया है। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन की ओर से कोई अधिकारी यहां नहीं पहुंचा है।
इस पर मंत्री डा. अग्रवाल ने कहा कि सरकार आपके साथ है, मंत्री डा. अग्रवाल ने मौके से ही दूरभाष पर तहसीलदार अमृता सिंह से वार्ता की।
मंत्री डा. अग्रवाल ने बताया कि पीड़ित नवाजिस, रामजी, गुड्डू और भगवान सिंह की दुकान को नुकसान पहुंचा है। उन्होंने तहसीलदार को मौके पर पहुंचकर पीड़ितों के नुकसान की संपूर्ण जानकारी प्राप्त कर मुआवजा देने के लिए निर्देशित किया।
इस अवसर पर वरिष्ठ पार्षद शिव कुमार गौतम, संजीव सिलस्वाल आदि स्थानीय दुकानदार उपस्थित रहे।