जनाधार न्यूज़-जय कुमार तिवारी,ऋषिकेश 7 अक्टूबर 2023-
ऋषिकेश में नागेश कुमार राजपूत श्री भारत मंदिर इंटर कॉलेज ऋषिकेश देहरादून के मैदान में फ्री खो खो कोचिंग सेंटर बालक एवं बालिकाओं के लिए चलाते हैं। इस खो खो कोचिंग सेंटर से उत्तराखंड के लिए गर्व की बात है की कोचिंग सेंटर से प्रशिक्षित इमरान खान इंटरनेशनल लीग के लिए इंडिया कैंप के लिए चयनित किया गया है। इस खिलाड़ी ने दिनांक 21,9 ,2023 से 9 अक्टूबर 2023 तक के लिए जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम दिल्ली के लिए बुलाया गया था ।आज ही उसका चयन इंटरनेशनल खो खो लीग इंडिया मलेशिया, इंडोनेशिया के लिए हुआ है। खो खो खेल खेलने के लिए अक्टूबर माह के अंतिम सप्ताह में मलेशिया के लिए यह खिलाड़ी जाएगा। यह बालक इमरान खान अंडर 18 वर्ष की आयु वर्ग में इंटरनेशनल लीग मैच खेलेगा। यह अब तक चार नेशनल खेल खेल चुका है। इसको खो खो इन खेलो इंडिया की ओर से 5 साल तक छात्रवृत्ति मिल चुका है। पंजाब सिंध क्षेत्र इंटर कॉलेज ऋषिकेश से इंटर की पढ़ाई पूरी की। इस वर्ष बीए तृतीय सेमेस्टर में राजकीय पीजी कॉलेज ऋषिकेश में अध्यनरत है। श्री देव सुमन विश्वविद्यालय की ओर से भी एक मैच खो-खो नॉर्थ जोन खेल चुका है मैं इसके उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं और मुझे गर्व है कि मेरे द्वारा प्रशिक्षित बालक अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलने के लिए चयनित हुआ है।