उत्तराखंड

*फेसबुक व व्हाट्सएप्प पर विदेशी नागरिक बनकर दोस्ती कर फ्री गिफ्ट भेजने का लालच देकर ठगे ₹15,71,820*

डेस्क-देहरादून- वर्तमान में साइबर अपराधी आम जनता की गाढ़ी कमाई हड़पने हेतु अपराध के नये-नये तरीके अपनाकर धोखाधड़ी कर रहे है। इसी परिपेक्ष्य में ठगों द्वारा फेसबुक व व्हाट्सएप्प पर विदेशी नागरिक बनकर दोस्ती कर गिफ्ट भेजने का लालच देकर लाखों रुपये की धोखा-धड़ी की जा रही है।

इसी क्रम में एक मामला कोतवाली लक्सर जनपद हरिद्वार पर शिकायत प्राप्त हुई ,जिसमें शिकायतकर्ता राजकुमार निवासी लक्सरी वार्ड नम्बर 5 कोतवाली लक्सर जनपद हरिद्वार को फेसबुक व व्हाट्सएप्प के माध्यम से सम्पर्क कर कैथोलिक नन बताते हुए दोस्ती कर चैट कर व शिकायतकर्ता के काम से प्रभावित होकर गिफ्ट (घड़ी,आईफोन 13, आई पैड, एप्पल लैपटॉप सोनी की माला व 50000 डॉलर) भेजने का लालच देकर पार्सल को इन्टरनैशल एयरपोर्ट पर भिजवाना व पार्सल छुड़वाने हेतु भिन्न-2 ट्रांजेक्शन के माध्यम से कुल 15,71,820/- रु0 की धोखाधडी कर लेने सम्बन्धी शिकायत के आधार पर कोतवाली लक्सर जनपद हरिद्वार द्वारा मुकदमा पंजीकृत किया गया तथा विवेचना मुख्यालय के आदेशानुसार साइबर थाने के निरीक्षक विकास भारद्वाज के सुपुर्द की गयी।

मुकदमे में अपराधियों के विरुद्ध कार्यवाही हेतु गठित टीम द्वारा विस्तृत तकनीकी जांच के बाद संदिग्ध आरोपी का बहराइच उ0प्र0 से सम्बन्ध होना पाया गया जिसमें टीम को सम्बन्धित स्थानों को रवाना किया गया। पुलिस टीम द्वारा अथक मेहनत एवं प्रयास से साक्ष्य एकत्रित करते हुए अभियोग के मुख्य सरगना सहित उसके सदस्य

1. शिवम तिवारी पुत्र मुल्कराज तिवारी निवासी ग्राम फकरपुर बहराइच थाना फकरपुर जनपद बहराइच उ0प्र0 उम्रः- 22 वर्ष।

व 2. रामनरेश पुत्र मिश्री लाल निवासी ग्राम परसीपुरवा थाना मुर्तीआ जनपद बहराइच उ0प्र0 उम्रः- 23 वर्ष।

उपरोक्त दोनों को उ0प्र0 के बहराइच से गिरफ्तार किया गया। आरोपी के पास से घटना में प्रयुक्त 14 चैक बुक विभिन्न बैंको की, 6 पासबुक विभिन्न बैंकों की, 6 एटीएम कार्ड विभिन्न बैंकों के, 01 अदद लैपटॉप एचपी कम्पनी का व आधार कार्ड पैन कार्ड आदि बरामद किये गये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *