ऋषिकेश

*नंदिनी फाऊंडेशन ऋषिकेश मेघावी व आर्थिक रूप से कमजोर छात्र-छात्राओं के लिए पांच दिवसीय शैक्षिक भ्रमण का करेंगे आयोजन*

जनाधार न्यूज़ ऋषिकेश 10 अक्टूबर 2023 को ऋषिकेश नंदिनी फाऊंडेशन ऋषिकेश द्वारा ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले इंटर कॉलेज में उत्तराखंड बोर्ड में 80% से उत्तीर्ण एवं आर्थिक रूप से कमजोर छात्र-छात्राओं के लिए पांच दिवसीय शैक्षिक भ्रमण, जयपुर, दिल्ली, आगरा, वृंदावन ,मथुरा की व्यवस्था की जा रही है। जिसमें उत्तराखंड की बोर्ड परीक्षा एवं उत्तराखंड संस्कृत परिषद में 80% अंक से ऊपर से उत्तीर्ण हुए हो तथा वर्तमान समय में कक्षा 11 एवं 12 में संस्थागत रूप से अध्यनरत हो। उक्त शैक्षणिक भ्रमण की जानकारी देते हुए श्री हर्षवर्धन शर्मा जी ने बताया कि इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य ऐतिहासिक सामाजिक सांस्कृतिक एवं क्षेत्रीय जानकारी अर्जित करना है तथा जो आर्थिक रूप से कमजोर मेधावी छात्र छात्राएं हैं, उन्हें यात्रा निशुल्क रूप से उक्त पांच शहरों में शैक्षिक भ्रमण करवाया जाएगा। जिसकी संपूर्ण व्यवस्था नंदनी फाउंडेशन के द्वारा की जाएगी। जो भी मेधावी छात्र-छात्राएं इस शैक्षिक भ्रमण में जाएंगे उन्हें अभिभावकों द्वारा सहमति पत्र के साथ चिकित्सा प्रमाण पत्र भी देना होगा ।उक्त यात्रा नवंबर द्वितीय सप्ताह में प्रारंभ की जाएगी। इसके लिए प्रत्येक विद्यालयों द्वारा नाम सूची के साथ श्री भरत मंदिर इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य मेजर गोविंद सिंह रावत जी और डॉक्टर सुनील दत्त थपलियाल जी से संपर्क करके इस योजना का लाभ उठा सकते हैं।
संपर्क:- सूत्र मेजर गोविंद सिंह रावत 9412303932,
सुनील दत्त थपलियाल 8630586646

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *