जनाधार न्यूज़ , ऋषिकेश 10 अक्टूबर 2023
आवास विकास विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के विवेकानंद योग सभागार में आज एक सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य उमाकांत पंत व डॉ. संतोष कुमार (एम्स) ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर व पुष्पार्चन कर किया।
कार्यक्रम में डॉ. संतोष ने बताया कि मैं विद्याभारती का शिशु विद्या मंदिर का पुरातन छात्र रहा हूं ,मुझे छात्र जीवन से ये प्रेरणा अपने गुरुजनों से मिली है कि हर चीज की समय पर कदर करनी चाहिए नही तो ,आपके जीवन में उसका मूल्य समय हो या कोई भी चीज उसको खो देने के पश्चात ही पता लगता है इसलिए हमे जो भी हमारे पास है उसका मूल्य समझना चाहिए तभी हमारा विधार्थी जीवन सफल माना जाएगा।
वही कार्यक्रम में विधालय के प्रधानाचार्य उमाकांत पंत ने डॉ.संतोष कुमार को स्मृति चिन्ह देकर वअंग वस्त्र पहनाकर उनके द्वारा किए जा रहे समाज में उत्कृष्ट कार्यों के लिए उन्हें सम्मानित भी किया साथ ही उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना ईश्वर से की।
रामगोपाल रतूड़ी के चले कार्यक्रम संचालन में
सतीश चौहान , नरेंद्र खुराना , रजनी गर्ग ,आरती बड़ोंनी, अजीत रावत, नागेंद्र पोखरियाल,
नंदकिशोर भट्ट, योगेशप्रसाद व अन्य आचार्यगण मौजूद रहे।