जनाधार न्यूज़ ऋषिकेश 11/10/2023- शेमलिटिलस्टार्स स्कूल ऋषिकेश में कराटे प्रतियोगिता( 2nd THE UNITED WARRIOR CUP -2023 ) में पदक प्राप्त खिलाड़ियों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया ।
यह प्रतियोगिता 7 व 8 अक्टूबर 2023 को टाउन हाल माल रोड मसूरी देहरदून में आयोजित की गई थी प्रतियोगिता में पंजाब ,दिल्ली ,उत्तराखंड, छत्तीसगढ़ , आसाम , उत्तरप्रदेश , तिलंगाना देश के 14 राज्यों के 400 प्रतिभागियों सहित दिल्ली पुलिस व बीएसएफ की टीमों ने भी प्रतिभाग किया जिसमे शेमलिटिलस्टार्स स्कूल के छात्र छात्राओं द्वारा 8 अक्टूबर को विभिन्न भार वर्ग में प्रतिभाग कर 23 मैडल प्राप्त किये व बेस्ट फाइटर ट्राफी प्राप्त की ।
विद्यालय दवारा आदित्य शर्मा ,वेदांगी कौशिक , प्रतिष्ठा भंडारी , श्रेया पायल , अवनि पाल अग्रिमा कुरियाल , हनु शर्मा ,आयुष पंवार , श्रद्धेय नैनवाल , आयुषमान कंडारी , आर्नव रावत , आरव जोशी , आदित्य पोखरियाल,यशवर्धन गौतम , रुद्राक्ष त्रिपाठी , विहान उनियाल, प्रतीक भट्ट को स्वर्ण ,रजत , कांस्य मैडल व प्रमाणपत्र एवं कराते कोच चंद्र मोहन तिवारी को भी फूल माला पहनाकर सम्मानित किया गया।
स्कूल प्रधानाचार्या हेमलता कैंतुरा ने छात्र छात्राओं की इस उपलब्धि की बधाई देते हुए कहा कि इसी तरह आप सभी बच्चे आगे बढ़ते हुए अपने गंतव्य को पहुंचे तथा भविष्य में इससे भी अधिक सफलता प्राप्त करे।
कार्यक्रम में प्रधानाचार्या हेमलता कैंतुरा, असीमा घोष , कोच चद्र मोहन तिवारी ,अनुराज पाल उपस्थित रहे।