जनाधार न्यूज़ ऋषिकेश 12 अक्टूबर 2023 को प्रधानाचार्य मेजर गोविंद सिंह रावत के दिशा निर्देश और मार्गदर्शन में श्री भरत मंदिर इंटर कॉलेज के एथलीटों द्वारा जिला स्तरीय एथलेटिक्स मीट देहरादून में 27 🏅 मेडल मेडल जीते एवं चार छात्र- छात्राओं का चयन राज्य स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता के लिए हुआ ! जिसमें अंडर-19 बालक वर्ग में सचिन राठौड़, इसी वर्ग में करण जायसवाल, अंडर 17 बालिका वर्ग में स्नेहा साहनी और अंडर 14 बालक वर्ग में अर्जुन त्यागी का चयन हुआ!
1.सचिन राठौर 800m,1500m,3000m, silver 🥈 medal,6 किलोमीटर क्रॉस कंट्री में टीम गोल्ड 🥇 मेडल
2.करण जायसवाल ने 400m, silver 🥈 medal 6 किलोमीटर क्रॉस कंट्री में टीम गोल्ड मेडल 🏅
3. जितेश ने 6 किलोमीटर क्रॉस कंट्री में टीम गोल्ड 🥇 medal
4. राहुल 6 किलोमीटर क्रॉस कंट्री में टीम गोल्ड मेडल 🥇
5. शिवम ने 6 किलोमीटर क्रॉस कंट्री में टीम गोल्ड मेडल🥇
6.अर्जुन त्यागी 200m,400m मीटर में गोल्ड मेडल 🥇
7. स्नेहा साहनी 100m gold medal,200 मीटर में ब्रॉन्ज मेडल 🏅
8. मुस्कान साहनी 100m,200 मीटर में ब्रॉन्ज मेडल 🏅
Under 17 बालकों के चार गुना 400 मीटर में गोल्ड मेडल प्राप्त किया
9. शिवम कुमार गोल्ड मेडल 🥇
अंडर 19 बालको की चार गुना 400 मीटर में ब्रोंज मेडल प्राप्त किया
10.करण- ब्रॉन्ज मेडल🏅
11.जितेश- ब्रॉन्ज मेडल🏅
12.सचिन- ब्रॉन्ज मेडल🏅
“श्री भरत मंदिर इंटर कॉलेज के एथलीट द्वारा जिला स्तरीय एथलेटिक्स मीट में कुल 27 🏅 मेडल प्राप्त किया जिसमें=15🏅 गोल्ड मेडल+03 सिल्वर मेडल+09 ब्रोंज मेडल प्राप्त किया। प्रधानाचार्य मेजर गोविंद सिंह रावत जी ने खेल कोच प्रवीन रावत और खेल शिक्षक विकास नेगी को खिलाड़ियों सहित सम्मानित किया ।इस अवसर पर प्रधानाचार्य मेजर गोविंद सिंह रावत जी ,यमुना प्रसाद त्रिपाठी, लेफ्टिनेंट लखविंदर सिंह ,जयकृत सिंह रावत शिवप्रसाद बहुगुणा, डॉ सुनील दत्त थपलियाल,भगवती प्रसाद जोशी ,NSS अधिकारी धनंजय रागढ़,रेडक्रॉस अधिकारी रंजन अंथवाल ,PTA विकास नेगी ,खेल कोच प्रवीन रावत ,नीलम जोशी, शालिनी कपूर,रंजना,शकुंतला, रमेश बुटोला ,सुनील थपलियाल,जगदम्बा थपलियाल, आदि उपस्थित थे।