धर्म-कर्म

*गढ़वाली गीत – मंसीर मैना हे नागराजा तेरी यात्रा तीसाल आली खूब पसंद किया जा रहा है*

जनाधार न्यूज़ पबनेश भट्ट , टिहरी

श्री सेमनागराजा भगवान की तपस्थली सेम मुखेम मे तीसरे साल मार्गशीर्ष मास मे लगने वाले मेले पर लिखा गीत यूट्यूब वीडियो चैनल पर लोगो के द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है। इस गीत के रचनाकार व
स्वर हीरामणी सेमवाल ने दिया है।वे राजकीय सेवा मे शिक्षक है ।उनका कहना है किया गीत मैने विद्यार्थी समय मे रह कर लिख दिया था।लेकिन लोगो तक नही पहुँचा पाया।मार्गशीर्ष महीने मे 10, 11गते तथा25व26 नवम्बर को तीसरे वर्ष जुड़ी के मैदान मे लगता है ।श्री सेमनागराजा मेले और प्रमुख दर्शनीय स्धलो का उल्लेख इस गीत मे प्रमुखता से किया गया है ।उनका कहना है कि श्री सेमनागराजा भगवान पर लिखा यह गीत मै श्रद्केवालुओं लिए अपने ईष्टदेव श्री नागराजा भगवान सेम मुखेम के चरणो मे सादर भेंट स्वरूप समर्पित करता हूं ।
भगवान नागराज की यात्रा हर तीसरे साल होती है और इस बार भी नवंबर के महीने भगवान की यात्रा भव्य तरीका से मनाई जाती है और देश-विदेश से लोग वहां अपनी मनोकामना पूर्ण प्राप्ति के लिए पहुंचते हैं। कृष्ण भगवान को बहुत ही रमणीक जगह लगी थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *