जनाधार न्यूज़ ऋषिकेश,12/10/2023-मालवीय मार्ग निवासी धर्म पारायण, मिलनसार पद्मावती की आत्मा भले ही नश्वर शरीर छोड़कर गोलोक चली गई है, लेकिन जाते-जाते भी नेत्रदान कराकर ने दो नेत्रहीनो व्यक्तियों की आंखों में रोशनी कर समाज में नेत्रदान का संदेश दे गई है ।
लायंस क्लब ऋषिकेश देवभूमि के जनसंपर्क अधिकारी लायन मनमोहन भोला ने बताया कि 93 वर्षीय श्रीमती पद्मावती कपूर का गत मंगलवार निधन हो गया था, निवास पर दुख प्रकट करने पहुंचे राकेश रावल ने नेत्रदान की याद दिलाई तो उनके बड़े पुत्र नवल कपूर जो नेत्र दान के बारे में जागरूक थे,ने तुरंत नेत्रदान महादान की टीम को सूचित किया,जिसपर नेत्रदान कार्यकर्ता गोपाल नारंग तुरंत एम्स हॉस्पिटल की नेत्रदान की टीम के साथ उनके निवास पर पहुंचे जहां टीम ने दोनों कार्निया सुरक्षित प्राप्त कर लिये।
एक दूसरी घटना में गत दिवस बनखंडी निवासी 20 वर्षीय शिवम चौहान का सड़क दुर्घटना में आकस्मिक निधन हो गया था, असहनीय दुख की घड़ी में परिवार के निकटतम श्री मनीष मल्होत्रा ने तुरंत परिजनों से सहमति लेकर श्री नारंग को सूचित किया जिनकी सूचना पर एम्स हॉस्पिटल की नेत्रदान की रेस्क्यू टीम ने दोनों कार्निया सुरक्षित प्राप्त कर लिये ।नेत्रदान के इस पुनीत कार्य पर महीपाल चौहान, आशु पाहवा ,दीपक तायल ,सुभाष ढोडी , धीरेंद्र अग्रवाल, रामशरण चावला ने दोनों परिवारों को साधुवाद दिया।