जनाधार न्यूज़ ऋषिकेश 14/10/2023-आज त्रिवेणी घाट पर भारी भीड़ होने के कारण भारी जाम का सामना करना पड़ा।
ज्ञात हो कि आज अंतिम पितृ तर्पण का दिन होने के कारण त्रिवेणी घाट पर दूर दराज से आए लोगों ने अपनी अपनी गाड़ियां, टू व्हीलर त्रिवेणी घाट की पार्किंग में लगा दिया और आरती होने के बाद वापसी में भारी भीड़ देखी गई। जाम के कारण वृद्ध जनों और महिलाओं को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। इसके साथ ही सुभाष चौक से मायाकुंड वाली रोड पर भी भारी जाम देखी गई।
व्यापारी नेता राजकुमार अग्रवाल ने बताया कि फोर व्हीलर का आवागमन प्रतिबंधित नहीं होने के कारण ऐसी जाम की स्थिति बनी, जबकि पुलिस कप्तान के भीड़ के समय वाहनों के त्रिवेणी घाट आने पर प्रतिबंध लगाया हुआ है।