जनाधार न्यूज़ ऋषिकेश 15/10/2023-लायंस क्लब ऋषिकेश देवभूमि द्वारा आवास विकास स्थित स्वामी नित्यानंद सरस्वती शिशु मंदिर में स्व राजकुमार की पुण्य स्मृति में एक वाटर कूलर ,जिससे 400 से अधिक बच्चे लाभान्वित होंगे,का लोकार्पण मुख्य अतिथि कमल द्वारा किया गया ।विस्तृत जानकारी देते हुए कार्यक्रम संयोजक लायन सुरेंद्र कथुरिया ने बताया कि स्कूली बच्चों में सार्वजनिक नल से सीधे पानी पीने कारण बीमार होने का खतरा रहता है ।
इस समस्या को दृष्टिगत रखते हुए क्लब के सदस्यों द्वारा वाटर कूलर की व्यवस्था की गई। लोकार्पण कार्यक्रम में प्रधानाध्यापिका पूनम अनेजा , पूर्व प्रधानाचार्य राजेंद्र पांडेय ,क्लब के अध्यक्ष लायन आशु पाहवा ,मनमोहन भोला ,गोपाल नारंग, धीरेंद्र अग्रवाल ,हेमंत गुप्ता ,राजेंद्र पंत व पारुल शर्मा आदि मौजूद रहे।