हरिद्वार 15/10/2023-
देव संस्कृति विश्वविद्यालय हरिद्वार के प्रांगण में सस्टेनेबल टूरिज्म के विषय पर दिनांक 13.10.2023 व 14 .10.2023 को एक अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन हुआ, जिसमें अनुसंधान विद्वानों के साथ आई एच एम के निदेशक नवनीत सिंहवाल ने अपने 15 विद्यार्थियों के साथ भाग लिया।
सम्मेलन में विभिन्न अनुसंधान विद्वानों ने अपने विचार प्रस्तुत किए। विद्वानों ने पर्यटन के क्षेत्र में हो रही प्रगति के बारे में अपने विचार व्यक्त किए तथा इसमें सुधार हेतु अपने सुझाव दिए। विद्यार्थियों को उनके सहयोग एवं कार्य के लिए प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।
पर्यटन एवं हॉस्पिटैलिटी के क्षेत्र में नवनीत सिंहवाल के उलेखनीय योगदान के लिये सराहा गया तथा उन्हें प्रस्शतिपत्र देकर सम्मानित किया गया ।
आई एच एम के आई एच एम ऋषिकेश जो कि खैरीखुर्द श्यामपुर मे स्थित है पिच्छले 15 वर्षों से विद्यार्थियों को डिप्लोमा अथवा डिग्री प्रदान करके रोजगार उप्लब्ध कराता है । संस्थान का शत प्रतिशत प्लेसमेंट रिकॉर्ड रहा है.
*देव संस्कृति विश्वविद्यालय में आयोजित अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में आई एच एम के छात्रों को मिला सम्मान*
RELATED ARTICLES