जनाधार न्यूज़ 17 अक्टूबर 2023 ऋषिकेश/ मुनि की रेती-
मुनि की रेती पुलिस चौकी से और मुनि की रेती थाने से महज 1 किलोमीटर की दूरी पर क्रेजी रोड पर स्थित अभिषेक अग्रवाल की बुलेट हंटर को चोरों ने रात्रि में 10:10 पर लॉक तोड़ा और बुलेट स्टार्ट न होने पर उसे पैदल ही लेकर उड़न छू हो गए। क्रेजी रोड पर अभिषेक अग्रवाल का मकान है जो की मुनि की रेती पुलिस चौकी से महज 400 मीटर की दूरी पर है। वह काम से लौटकर घर के बाहर अपनी रॉयल एनफील्ड हंटर कीमत 210000 खड़ी कर घर में टीवी देख रहे थे, तभी बाहर से आए चोरों ने बुलेट के लॉक को तोड़कर पैदल ही बाइक को लेकर फरार हो गए। इनफील्ड हंटर यूके 14 जे 8354 की चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। पुलिस सीसी टीवी कैमरे खंगाल रही है।
ज्ञात हो कि कैलाश गेट स्थित क्रेजी रोड को नए सिरे से बनाया जा रहा है और रोड की खुदाई होने के कारण लोग अपने वाहन को घर के बाहर ही खड़ी कर रहे हैं जिसके कारण यहां चोरों ने वारदात को अंजाम दिया।