जनाधार न्यूज़ ऋषिकेश,19/10/23 अधिवक्तागणों के साथ तहसील परिसर मे डाक घर की उप शाखा खोले जाने के संदर्भ मे उपजिलाधिकारी ऋषिकेश से मिलकर वकीलों ने ज्ञापन सौंपा । इस विषय पर एसडीएम ऋषिकेश ने शीघ्र ही आवश्यक कार्यवाही हेतु आश्वासन दिया।
इस मौके पर कपिल शर्मा, राजेश साहनी ,अशोक कुमार, राकेश परछा, नरेंद्र सिंह रायगढ़ ,कुमारी अंजू बबीता ,लक्षित खारोला ,महेश शर्मा धर्मपाल सिंह विक्रम सिंह राजपूत चंदन सिंह राणा अतुल यादव आदि अधिवक्ता मौजूद थे।