ऋषिकेश

*मुनि की रेती-रॉयल एनफील्ड बुलेट मोटरसाइकिल चोरी करने वाले चढ़े पुलिस के हत्थे*

जनाधार न्यूज़ , मुनि की रेती टिहरी गढ़वाल 19-10-2023
दिनांक 17-10-2023 को थाना मुनिकीरेती पर वादी ऋषभ अग्रवाल पुत्र पवन अग्रवाल निवासी- क्रेजी रोड, कैलाश गेट, थाना मुनिकीरेती जनपद टिहरी गढ़वाल द्वारा दिनांक 16-10-2023 की रात्रि में अज्ञात व्यक्ति द्वारा खुद की रॉयल एनफील्ड बुलेट मोटरसाइकिल नंबर यूके- 14 जे-8354 को चोरी कर ले जाने के संबंध में मु0अ0सं0 88/23 धारा 379 भा0द0सं0 पंजीकृत कराया गया। जिसकी विवेचना उपनिरीक्षक राजेन्द्र सिंह रावत, चौकी प्रभारी, कैलाश गेट के सुपुर्द की गयी।
नवनीत सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद टिहरी गढ़वाल के आदेशानुसार अपर पुलिस अधीक्षक टिहरी गढ़वाल, क्षेत्राधिकारी नरेंद्र नगर के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक मुनिकीरेती के नेतृत्व में उक्त मुकदमे से संबंधित चोरी गयी बुलट मोटरसाइकिल की बरामदगी व अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम गठित की गयी। गठित पुलिस टीम द्वारा गहन सुरागरसी पतारसी व लगभग 50 सीसीटीवी कैमरो के उपरांत दिनांक 18-10-2023 को थाना झिंझाना जिला शामली उत्तर प्रदेश क्षेत्र से अभियुक्त मोनू देओल पुत्र सत्येंद्र निवासी- ग्राम उन, थाना झिंझाना, जिला शामली उत्तर प्रदेश को चोरी की मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त मोनू देओल द्वारा पूछताछ पर अपने साथी सागर उर्फ बड़ा पुत्र कृष्ण पाल निवासी- ग्राम उन, थाना झिंझाना, जिला शामली उ0प्र0 के साथ मिलकर मोटरसाइकिल चोरी करना बताया गया। अभियुक्त मोनू देओल को रिमाण्ड हेतु माननीय न्यायालय में पेश किया जा रहा है। वांछित अभियुक्त सागर उर्फ भूरा की गिरफ्तारी हेतु टीम गठित की गयी है।
*गिरफ्तार अभियुक्त*
मोनू देओल पुत्र सतेंद्र निवासी- ग्राम उन थाना झिंझाना जिला शामली उत्तर प्रदेश उम्र 23 वर्ष
*वांछित अभियुक्त-
सागर उर्फ बड़ा पुत्र कृष्ण पाल निवासी- ग्राम उन थाना झिंझाना जिला शामली उ0प्र0
*बरामदगी का विवरण*
रॉयल एनफील्ड बुलेट मोटरसाइकिल कीमत ₹ 2.40 लाख लगभग।
*पुलिस टीम-
1- रितेश शाह प्रभारी निरीक्षक थाना मुनिकीरेती।
2- योगेश पाण्डेय, वरिष्ठ उपरीक्षक थाना मुनिकीरेती।
3- उ0नि0 राजेन्द्र सिंह रावत चौकी प्रभारी कैलाश गेट थाना मुनिकीरेती।
4- हे0का0 78 धर्मेंद्र कुमार थाना मुनिकीरेती।
5- का0 204 नरेश तोमर थाना मुनिकीरेती।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *