जनाधार न्यूज़ ऋषिकेश 21/10/2023-
वरिष्ठ नागरिक कल्याण संगठन द्वारा संचालित निःशुल्क चिकित्सा कैंप में एम्स के डॉक्टरों ने किया स्वास्थ्य परीक्षण।
वरिष्ठ नागरिक कल्याण संगठन ऋषिकेश के द्वारा आज महीने के तीसरे शनिवार दिनांक 21 अक्टूबर को संगठन के जीवनी माई धर्मशाला परिसर स्थित कार्यालय मे एम्स के चिकित्सको द्वारा निशुल्क जांच कैम्प लगाया गया जिसमे फिजिशियन डाक्टर नीतू ने मरीजो के स्वास्थ्य की जांच की । संगठन के सदस्यो एवं नगर के वरिष्ठ नागरिकों ने इस कैंप मे अपने स्वास्थ्य की निःशुल्क जांच करवायी।संगठन के अध्यक्ष प्रमोद जैन, महासचिव एस . पी अग्रवाल,कोषाध्यक्ष प्रदीप जैन, , डी. के. मुद्गल, अरविंद जैन, नरेश गर्ग,चंदन सिंह पंवार, आलोक शर्मा , ओ पी मुल्तानी, हेम कुमार पांडे, सत्येंद्र शर्मा, हरि प्रकाश जिंदल, सत्य प्रकाश गुप्ता, हर चरण सिंह, श्याम सिंह, हितेंद्र असवाल , सतीश शर्मा ,आदि उपास्थित रहे। । संगठन के महासचिव एस पी अग्रवाल ने बताया कि यह कैम्प हर माह के पहले और तीसरे शनिवार को जीवनी माई धर्मशाला परिसर मे संचालित किया जाता है जिसमे कोई भी वरिष्ठ नागरिक अपना स्वास्थ्य परीक्षण करा सकता है।