जनाधार न्यूज़ 5 नवंबर 2023
समाचार- अनुराग तिवारी
ऋषिकेश /देहरादून ऋषिकेश के प्रसिद्ध समाजसेवी राम चौबे द्वारा पंडित श्री धीरेंद्र शास्त्री बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर को गंगोत्री के गोमुख से लाया पवित्र गंगा जल भेंट किया।
ज्ञात हो कि इन दिनों देहरादून में बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री का दो दिवसीय दरबार लगा हुआ है और दरबार में लगभग 60000 लोग पहुंचे हैं। इस बीच राम चौबे द्वारा गंगाजली भेंट करने पर धीरेंद्र शास्त्री ने राम चौबे का आभार प्रकट किया और आशीर्वाद दिया ।